ग्रेटर नोएडा. हरियाणा हैमर्स प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) का नया चैंपियन बन गया है। उसने लीग के चौथे सीजन के फाइनल में गुरुवार को दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन पंजाब रॉयल्स को 6-3 से हराया। हरियाणा की टीम पहली बार चैंपियन बनी है। हरियाणा ने शुरू की पांच बाउट जीतकर ही अजेय बढ़त बना ली थी।
आखिरी बाउट में हरियाणा ने बाजी मारी
बजरंग पूनिया ने अपनी फाइट जीती, लेकिन वे पंजाब को जिता नहीं सके। आखिरी बाउट हरियाणा ने जीतकर खिताब जीत लिया। हरियाणा को 1.9 करोड़ और रनरअप पंजाब को 1.1 करोड़ रु. की प्राइज मनी मिली।
प्रो रेसलिंग का यह फाइनल मुकाबला गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेला गया। हैमर्स ने चौथे सत्र की फाइनल टाई के शुरुआती पांचों मुकाबले जीतकर शानदार अंदाज में खिताब अपने नाम किया।
विजेता हरियाणा के लिए यूक्रेनी सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की, बेलारूसी पहलवान अली शाबानोव, किरन, रवि कुमार और मोल्डोवा की अनास्तासिया निचिता ने लगातार पांच मुकाबले (5-0) जीतकर मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के खिताबी हैट्रिक पूरी करने का सपना तोड़ दिया।
अमेरिका के जॉकी जेवियर ने अपने घोड़े सिटी अाॅफ लाइट के साथ पेगासस हॉर्स रेस वर्ल्ड कप की डर्ट रेस जीत ली। उन्होंने 1.81 किमी की यह रेस एक मिनट 47 सेकंड में पूरी की। गल्फस्ट्रीम पार्क रेस कोर्स पर सिटी ऑफ लाइट ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी। ब्रीडर्स कप क्लासिक रेस जीतने वाले घोड़े एक्सलरेट ने उसे पीछे छोड़ने की कोशिश की, पर कामयाब नहीं हुआ। बारिश के कारण ट्रैक काफी चिकना हो गया था, लेकिन इससे सिटी आॅफ लाइट की स्पीड कम नहीं हुई।
टर्फ और डर्ट पर अलग-अलग रेस
यह इस घोड़े के करिअर की आखिरी रेस थी। जेवियर और सिटी ऑफ लाइट पहली बार यहां चैंपियन बने। यह जेवियर के करिअर की 48वीं जीत है। विजेता को 21 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली।
2017 में शुरू हुआ पेगासस वर्ल्ड कप दुनिया में सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाली हॉर्स रेस है। कुल प्राइज मनी 120 करोड़ रु. है। इसने प्राइज मनी के मामले में दुबई वर्ल्ड कप (85 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ा।
पेगासस में टर्फ और डर्ट ट्रैक होते हैं। दोनों पर अलग-अलग रेस होती हैं। दोनों में 12-12 एंट्री होती हैं। डर्ट रेस की प्राइज मनी 64 करोड़ और टर्फ की 50 करोड़ होती है। बाकी बोनस उस टीम को मिलता है, जो दोनों टर्फ पर चैंपियन बना हो।
No comments:
Post a Comment